एनटीपीसी ऊंचाहार ने ऊंचाहार स्थित हॉट स्पॉट इलाके में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया













 









 

ऊंचाहार । कोरोना वायरस से बचाव के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार  परियोजना ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऊंचाहार के  हॉट स्पॉट इलाके में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। ऊंचाहार चौराहे से शुरू हुआ अभियान ऊंचाहार के जामा मस्जिद होते हुए दर्जी मोहल्ले तक किया गया l जिला प्रशासन द्वारा ऊंचाहार का दर्जी मोहल्ला हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है l इसके पूर्व कल रोहनिया के पीठा पट्टी के 2 लोग कोरोना पीड़ित होने की वजह से कल ही जिला प्रशासन के साथ मिल कर  एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया तथा साबुन,मास्क आदि का वितरण किया l
इस कार्यक्रम के तहत ऊंचाहार कस्बे तथा उसके बाहर उपयुक्त दवा का छिड़काव किया गया जिससे कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम की जा सके l इसके पूर्व ऊंचाहार के अन्य सरकारी प्रतिष्ठान जिसमे तहसील प्रांगण , उपजिलाधिकारी कार्यालय आदि में भी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भी यह छिड़काव किया गया था  l
इस दौरान केशवनथ गुप्ता उपजिलाधिकारी ऊंचाहार , तहसीलदार ऊंचाहार अभिनव पाठक अपने टीम के साथ ही  एनटीपीसी के अधिकारी तथा सी आई एस एफ के अधिकारी भी लोगों को जागरूक करते देखे गए l



उपजिलाधिकारी ऊंचाहार केशवनाथ गुप्ता ने कहा जिला प्रशासन और एनटीपीसी साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे है और हमें विश्वास है की यह लड़ाई में जीत भारत राष्ट्र के सभी सम्मान्नित लोगों की होगी l
इस दौरान एनटीपीसी ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक भोला नाथ ने कहा – इस महामारी के रोकथाम के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार हर वो कदम उठा रहा है जिससे यह बीमारी न फैले l उन्होने कहा की श्रमिकों के बीच में साबुन,मास्क आदि का वितरण किया गया l  एनटीपीसी ऊंचाहार के रसायन विभाग ने भी स्वनिर्मित लगभग  900 लीटर senitizar बनाया है जिसे सभी लोगों के बीच बांटा जा रहा है l
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार  परियोजना ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्रमिकों के लिए अवस्थित प्रवेश द्वार 'क्लिम्स गेट' के बाहर वॉश बेसिन और साबुन की व्यवस्था की गई है। ताकि प्रवेश से पूर्व सभी श्रमिक अपने हाथ अवश्य रूप से धोएं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर निशान बनाए गए हैं। जिनकी मदद से सभी श्रमिक एक-दूसरे से कम-से-कम 2 मीटर की दूरी पर चलकर ही प्लांट परिसर में प्रवेश कर सकें। ग्रामीणों के बीच बैनर, पम्पलेट, ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये जागरूकता फैलाई जा रही है l












Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें