गोमतीनगर लखनऊ में पकड़ा गया फ़र्ज़ी पुलिसकर्मी
लखनऊ । पुलिस की वर्दी पहने आई कार्ड दिखा कर डाउन में खूब निकला नटवरलाल ,विशाल खंड निवासी रज्जन सैनी को गोमतीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार ,अर्टिगा कार सवार पुलिस का लोगो और खुद को पुलिसकर्मी बता कर निकललता था रोज़ाना नटवरलाल प्रोपेर्टी डीलर रज्जन सैनी गिरफ्तार ,अर्टिगा कार सवार UP 32 GR 9999 नटवरलाल को पुलिस ने किया मिठाई वाले चौरहे से चेकिंग के दौरान अरेस्ट ।
मिठाई वाले चौरहे से बैरियर पॉइंट पर लगे एसआई प्रशांत कुमार समेत इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह की टीम ने किया गिरफ्तार।