हाट - स्पाट घोषित हुए क्षेत्र में लाकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी सख्त
रायबरेली । कोविड - 19 महामारी से हो रहे संघर्ष के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन 25 जनपदों में हाट - स्पाट चिन्हित किया गया हैं , उसमें रायबरेली जनपद भी शामिल हो चुका हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई रणनीति - योजना को जिलाधिकारी - पुलिस अधीक्षक , रायबरेली युद्ध काल जैसी तत्परता के साथ क्रियान्वित करते हुए जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों / प्रभारी निरीक्षकों को लाकडाउन को सफल बनाने का निर्देश दिया हैं . रायबरेली में हाट - स्पाट के रुप में चिन्हित खालीसाहट - किला बाजार में जबरदस्त नाकाबंदी हैं , जहां जिलाधिकारी लाकडाउन के नियमों के पालन में कोई ढ़ील देने के लिए तैयार नहीं हैं जिसका प्रभाव यह हैं कि कोई भी व्यक्ति या निजी वाहन का आना - जाना पूर्णतया बंद हैं . हाट - स्पाट घोषित हुए क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के साथ संबधित पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर हैं , इस स्थान पर थाने व डायल 112 के वाहनों द्वारा सघनता के साथ पेट्रोलिंग की जा रही हैं. मजिस्ट्रेट / पुलिस अधिकारियों - कर्मचारियों की पालीवार डयूटी लगी हुई हैं जिससे कार्य निष्पादन में कोई दिक्कत न हो.
लाकडाउन के लिए बनाये गए दिशा - निर्देशों का अनुपालन करवाने में प्रतिबद्ध जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश के बाद प्रत्येक चौराहे पर पिकेट - फूट पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही हैं.शासकीय वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर नागरिकों को लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा हैं. अग्निशमन विभाग , चिकित्सा विभाग और नगर पालिका द्वारा सील किये गए खालीसाहट - किला बाजार , कहारों का अड्डा अली मियां कालोनी ... आदि मुहल्लों में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा हैं , लोगों को उम्मीद की जा रही हैं कि यह जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में होगा.
हाट - स्पाट घोषित हुए क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू की गई हैं जिससे गहन नजर रखी जा सकें. यदि इस प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी नागरिक को चिकित्सा सेवा के लिए बाहर जाना होगा तो उसे एम्बुलेंस या ए.एल.एस. एंम्बुलेंस के द्वारा ही जाने दिया जायेगा. हाट - स्पाट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी माध्यम से किया जायेगा.यहां पुलिस - मेडिकल विभाग और सफाई कार्य में लगे व्यक्तियों के अलावा किसी अन्य को नहीं जाने दिया जायेगा और यह भी कोविड - 19 से संबद्ध स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों जैसे - फेस मास्क , ग्लब्स से लैस रहेंगे , स्वयं को सेनेटाइज रखेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे . इस क्षेत्र में रहने वाले केवल उन व्यक्तियों का ही पास बहाल रखा गया हैं जो आवश्यक कार्य - सेवाओं में लगे हैं , शेष सभी के पास निरस्त कर दिये गए हैं . डीएम शुभ्रा हाट - स्पाट हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र को सशक्त बनाने के लिए कितनी संवेदनशील हैं , इसे इस तरह से समझा जाए कि यहां मीडियाकर्मियों को भी रिपोर्टिंग के लिए रोक दिया गया हैं. इस क्षेत्र में रहने वाले मीडियाकर्मी पास के जरिये और कोविड - 19 से बचाव के सभी निर्देशों को मानते हुए आ - जा सकते हैं .
... नैमिष प्रताप सिंह ...