हाट - स्पाट्स घोषित हुए क्षेत्र को लेकर जिलाधिकारी सतर्क


रायबरेली : कोविड - 19 महामारी के संक्रमण को लेकर शासन ने राज्य के 40 जिलों में कुछ स्थानों को चिन्हित करते हुए उनको हाट - सपाट्स घोषित कर दिया है , जिसमें रायबरेली जनपद भी शामिल है. राज्य सरकार संक्रमण प्रभावित क्षेत्र को    किसी भी रुप में आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है इसलिए इन जिलों पर मुख्यमंत्री की विशेष निगाह है. रायबरेली की डीएम शुभ्रा शासन की नीतियों - निर्देशों को पूर्ण प्रतिबद्धता से लागू करते हुए आज कोरोना वायरस को लेकर घोषित हुए संवेदनशील क्षेत्र में प्रतिदिन की कार्रवाहियों की समीक्षा कर सूचना कार्यालय के माध्यम से प्रेस वार्ता / नोट के जरिये अवगत कराने के लिए             अपर जिलाधिकारी प्रशासन और एसडीएम को निर्देशित किया. इसके अलावा उन्होंने कानून - व्यवस्था को चाक - चौबन्द बनाये रखने के लिए की जा रही कार्रवाहियों और रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की आपूर्ति सहित नागरिकों को प्रदान की जा रही   सभी सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मीडिया के जरिये इसका प्रचार - प्रसार करने के लिए आवश्यक दिशा - निर्देश दिया.


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव