हर जिले में फोकस टीम बनाई जाए - मुख्यमंत्री


लखनऊ । टीम 11 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए और किसी भी हालत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि कोरोना योद्धाओं के लिए PPE किट्स और N95 मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो।


मुख्यमंत्री ने संत कबीर नगर में कमिश्नर बस्ती, आईजी बस्ती और एक मेडिकल ऑफिसर भेजने के निर्देश दिए हैं। यहां मगहर में एक पॉजिटिव केस आया है।


सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे। टॉयलेट में भी साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शेल्टर होम को लेकर इतनी तैयारी कर लें कि अगर 5 से 10 लाख लोगों को भी क्वारेंटाइन करने की जरूरत पड़े तो बिना किसी परेशानी के किया जा सके।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव