हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक देवी - देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज , हुई गिरफ्तारी 


महराजगंज / रायबरेली : हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक देवी - देवताओं को लेकर आभासी दुनियां के माध्यम ' फेसबुक ' पर अभद्र पोस्ट करना स्थानीय कस्बे के एक युवक को महंगा पड़ गया। महराजगंज कस्बे के वारसी नगर में रहने वाले युवक फारुक पुत्र जुमई ने हिन्दुओं धर्म  के आस्था के केन्द्र - विन्दु   देवी - देवताओं को लेकर फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी , जिस पर टिप्पणी भी लिखी थी। हिन्दू समाज के लोगों ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई। हिन्दू समुदाय में रोष को बढ़ता देख भाजपा के  मण्डल अध्यक्ष ( युवा )  देवेन्द्र सिंह और बजरंग दल के प्रदीप ने पुलिस को  प्रार्थना पत्र दिया. महाराजगंज कोतवाली में मण्डल अध्यक्ष ( युवा ) भाजपा देवेन्द्र सिंह और प्रदीप के प्रार्थनापत्र के आधार पर आरोपी फारूक के विरुद्ध धारा 295 , भादंवि एवं धारा 67 , आईटी एक्ट के तहद मुकद्दमा दर्ज हुआ और आरोपी को  गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


... नैमिष प्रताप सिंह साथ में गोबिन्द मिश्र ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें