हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं - मुख्यमंत्री
लखनऊ । सीएम योगी ने जिलाधिकारियों से की बात,जिलों के डीएम परिस्थिति के हिसाब से लेें निर्णय । सीएम योगी ने सभी डीएम को दिया निर्देश।
20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील पर निर्देश-
# कल से छूट पर निर्णय डीएम लें।
# जिले की परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लें।
# स्थानीय स्तर पर परिस्थिति को देख लें निर्णय।
# 19 जिले संवेदनशील हैं।
# 19 जिलों में 10 से अधिक कोरोना मरीज।
# संवेदनशील जिलों के डीएम सजग निर्णय लें।
# हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं।
# लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जाए।
# उद्यमी परस्पर विचार कर निर्णय लें।
# हॉटस्पाट इलाकों को सेनीटाइज किया जाए।