इलेवन ब्रदर्स ने राहत कार्यो में क्रियाशीलता से बनाई अलग पहचान


रायबरेली । संकट में ही मनुष्य की वीरता - पराक्रम की पहचान होती हैं. आज जब कोरोना वायरस के चलते इंसान घरों में कैद होने के लिए विवश हो गया हैं. मानव समाज का एक बड़ा हिस्सा भूख - बेचारगी की भयावहता का सामना कर रहा हैं तब प्रशासन और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिले के तमाम छोटे - मंझोले स्वैच्छिक संगठन भी कोविड -19 के प्रकोप से बचाव और  राहत कार्यो में बढ़ - चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं. रायबरेली के इन्हीं स्वैच्छिक  संगठनों में ' इलेवन ब्रदर्स ' ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं.


 इलेवन ब्रदर्स जिन राहुल बाजपेयी के नेतृत्व में राहत कार्यो को जन - जन तक पहुंचा रहा हैं , उन्होंने बताया कि लाकडाउन के दूसरे दिन से ही वे गरीब - असहाय लोगों तक बना - बनाया लंच पैकेट , राशन , सब्जी और दूसरी दैनिक प्रयोग की वस्तुओं को अपने मित्रों - सहयोगियों के साथ पहुंचाना शुरू कर दिया था.  इलेवन ब्रदर्स ने उन इलाको को चिन्हित किया जहां ज्यादा गरीबी - लाचारी हैं . इसी सोच के चलते उन्होंने कांशीराम योजना के तहत आवासीय कालोनी के 50 से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन - सब्जी आदि उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया जो अभी तक जारी हैं. इलेवन ब्रदर्स रायबरेली के निवासियों के अलावा क्वारेंटीन सेंटर में भी लंच पैकेट , राशन और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचा रही हैं ताकि बाहर से आने वाले नागरिकों को भोजन आदि मिल सकें. इसके एैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनका संस्था द्वारा राशन कार्ड भी बनवाया जा रहा हैं. अब तक यह राहत कार्यों का लाभ हजारों लोगों को मिल चुका हैं . युवक कांग्रेस से जुड़ा यह नौजवान प्रियंका गांधी को अपना प्रेरणाश्रोत मानता हैं और बचाव कार्यों में बेहद सक्रियता के चलते राहुल की लोगों के बीच एक सकारात्मक छवि बन रही हैं. इलेवन ब्रदर्स में राहुल बाजपेयी के साथ राहत कार्यों में जो प्रमुख लोग सहभागिता कर रहे हैं उनमें अविनाश सिंह , मो.वसीम , देव मिश्रा , सिद्धार्थ , टोनी , अम्बुज , गोलू चौधरी , मो.आजिम आदि हैं.


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें