जल भराव से हो रही हैं समस्या , महामारी फैलाव की आशंका से भयग्रस्त हैं लोग 


रायबरेली : कोविड - 19 से लड़ने में जो कारगर उपाय हैं , उसमें एक साफ - सफाई भी हैं. रायबरेली जिला जो कहने के लिए अति महत्वपूर्ण हैं लेकिन यहां भी तमाम मुहल्लों में गंदगी , जल निकासी आदि की समस्या हमेशा बनी रहती हैं.शहरी क्षेत्र के गोरा बाजार के कृष्णा नगर कालोनी में जल निकासी की व्यवस्था ना होने के नाते सड़क पर पानी भरा हुआ हैं. यह क्षेत्र वार्ड नं.14 के अंतर्गत आता हैं. कोरोना वायरस द्वारा फैली महामारी से  लोग पहले से ही भय ग्रस्त हैं अब स्थानीय लोग यह सोचकर आशंकित हैं कि पानी के जमाव के चलते यह महामारी यहां पांव ना पसार लें या कोई अन्य बीमारी ना आ जाए , इसके लिए यहां के लोग अध्यक्ष : नगर पालिका परिषद पूर्णिमा श्रीवास्तव के साथ - साथ  जिलाधिकारी से यह अपेक्षा  कर रहे हैं कि यहां के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र  जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी .


...नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें