जनता आपदा के इस घड़ी में सरकार का साथ दें - मायावती
लखनऊ | कोरोना बीमारी से जूझ रहे सरकार को विपक्ष का भी पूरा सहयोग मिल रहा है | भाजपा सरकार की धुर विरोधी बसपा प्रमुख विपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है | बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर सन्देश के जरिये जहाँ अपने दल के सांसदों और विधायकों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक करोड़ रुपया आपदा की इस घड़ी में जनहित कार्यों में लगाएं वही जनता से अपील की है कि इस महामारी से लड़ने के लिए वो सरकार का सहयोग करें |