जंगल से भटककर भिनगा नगर में पहुंचा बारासिंघा
श्रावस्ती । जनपद के मुख्यालय भिनगा से सटे जंगल से रविवार के दिन सुबह करीब 6बजे के आसपास भटक कर नर बारासिंघा नगर के आजाद नगर मोहल्ला में पहुंचा गया जिसपर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया और कुत्तों के भौंकने से बारासिंघा मोहल्लाआजाद नगर मे इधर उधर दौड़ लगाने लगा।
बारासिंघा को कुत्तों ने घायल भी कर दिया। जब स्थानीय लोगों क़ी ऩजर बारासिंघा पड़ी तो कुत्तों के झुंड को भगा कर बारासिंघा को बचाया और डायल हंड्रेड (100)पर फोनकर पुलिस को बुलाया गया वही स्थानीय लोग व पुलिस क़ी सहायता से बारासिंघा को पकड़ने क़ी कोशिश करने लगे और काफी देर बाद बारासिंघा पकड़ मे आया जिसको वनविभाग के हावाले कर घायल बारासिंघा को इलाज करा के जंगल मे छोड़ने के लिए फोन किया गया लेकिन वनविभाग से न कोई अधिकारी न कर्मचारी काफी देर तक नहीं पहुँचा।जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों के द्बारा वन विभाग जाकर नर बारासिंघा को सौप दिया गया।
(श्रावस्ती से एमoअहमद )