जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया कई गेहूं  क्रय  केंद्रों का निरीक्षण


श्रावस्ती ।  जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को जिले के कई गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद का जायजा लिया।इस दौरान विकास खण्ड गिलौला के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम  लछमननगर बाजार का  निरीक्षण करने के दौरान ज्ञात हुआ कि 120  किसानों ने ऑनलाइन कराया है, और जो किसान  आज गेहूं बेचने  आए हैं यहां पर सभी व्यवस्थाएं  दुरुस्त मिली किंतु बाँट माप विभाग द्वारा काँटे का सत्यापन अभी तक न करने पर जिलाधिकारी ने तत्काल काँटे की जांच कराने सम्बन्धित को निर्देश दिया इसके साथ ही अपने सामने बाँट रखवाकर काँटे का स्वयं  सत्यापन कर अपने सामने किसानों का गेहूं का वजन कराकर  गेहूँ खरीद प्रारम्भ कराया।  तथा कोविड 19 महामारी के मद्देनजर  शोसल डिस्टेंसिग अपनाते हुए केंद्र पर आए किसानों  का शतप्रतिशत गेहूँ खरीदने का  केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया। तदोपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने क्रमशः साधन सहकारी लिमिटेड धुसवा,हुसैनपुर खुरहरी एवं साधन सहकारी समिति मोहम्मदपुर कला का निरीक्षण के दौरान गेहूं खरीदारी  की व्यवस्था में कुछ कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित गेहूँ क्रय केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाई और सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त कर गुरुवार से हर हाल में किसानों का गेहूँ खरीदने का निर्देश दिया ।


(श्रावस्ती से एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें