जिलाधिकारी के दिशा - निर्देशों के अनुरूप हो रहा हैं खाद्यान वितरण
रायबरेली : जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों को बेहद सतर्कता एवं सक्रियता से लागू करवा रही हैं . लाकडाउन के दौरान जिले में भूखमरी से मौतों को पूर्णतया रोकने के लिए पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा हैं .जिलाधिकारी के अनुसार इन पात्र व्यक्तियों में मुख्य रुप सेअंत्योदय ,मनरेगा जाब कार्ड धारक , श्रम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत श्रमिक आदि आते हैं.यह अनाज कोटेदारों के माध्यम से वितरित कराया जा रहा हैं.आज ऊँचाहार , डलमऊ , सदर तहसील सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क अनाज वितरण का कार्य हुआ. इस दौरान सोशल डिस्टेन्स को बनाए रखा गया.
बताते चले कि कोरोना वायरस से फैलने वाली ' कोविड - 19 ' के रुप में चिन्हित महामारी का अभी तक कोई सटीक उपचार नहीं मिल पाया हैं. संक्रमण के द्वारा फैलने वाली इस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग भी एक साधन हैं. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों - कर्मचारियों को इस बात के लिए लगातार निर्देशित करती रही हैं कि सरकारी कार्यों - जिम्मेदारियों के निर्बहन के दौरान कोविड - 19 के प्रकोप को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की रणनीति को अपनाया जाये. इसके अलावा जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से जनता को भी ' सोशल डिस्टेसिंग ' को एक रणनीति के रुप में अपनाने के लिए लगातार प्रेरित करती आ रही हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...