जिलाधिकारी ने कंट्रोल रुम का औचक निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण के लिए कसे पेंच
रायबरेली : जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के साथ इंटीग्रेटेड नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण करते हुए सूचनाओं - शिकायतों के त्वरित / गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अथारिटी को निर्देशित किया हैं.लाकडाउन के दौरान जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहाँ प्राथमिकता के आधार पर अवगत कराई गई समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं जिस पर सीधे डीएम की सतर्क निगाह रहती हैं . डीएम शुभ्रा ने लोक शिकायतों के लिए जिस तरह से कंट्रोल रुम को जबाबदेह व पारदर्शी बनाया है उससे लाकडाउन के दौरान यह जनता के लिए प्राणवायु के रुप में कार्य कर रहा है.
... नैमिष प्रताप सिंह साथ में शहकार अहमद ...