जिलाधिकारी शुभ्रा ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
रायबरेली : किसानों को गेहूं बिक्री में होने वाली असुविधा और किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार से बचाने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने न्यू गल्ला मंडी स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा गेहूं के समर्थन मूल्य रूपये 1925 प्रति किवंटल की दर से नियमानुसार टोकन व्यवस्था के जरिये ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदने का निर्देश दिया .उन्होंने सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोविड - 19 के प्रकोप को देखते हुए किसानों को सामाजिक दूरी अपनाने , फेसमास्क पहनने , सैनेटाइजर - साबुन से हाथ धोते रहने के लिए जागरुक करने और जरूरत वाली वस्तुओं की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने यह भी कहा कि सभी क्रय केन्द्रो पर इलेक्ट्रानिक कांटा , किसानों के बैठने के लिए टीन सेड की व्यवस्था चाक - चौबंद कर ली जाए. किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी भी तरह से कोई समस्या न हो , इसकी व्यवस्था की जाए . इसके पहले जिलाधिकारी ने कोविड - 19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाये गए कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रुम को पूर्णतया सक्रिय बनाये रखने और सभी शिकायतों व सूचनाओं का अंकन कराकर उसका निस्तारण कराने तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए , इसके लिए भी निर्देश दिया.
... नैमिष प्रताप सिंह ...