कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,मीडिया कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए
लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया और कहा पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है। मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है। इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। लोकतंत्र का चैथा स्तंभ इस विपदा में हम तक हर पल की सूचना पहुंचा रहा है लेकिन ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के जीवन पर कई तरह के संकट मंडरा रहे हैं।
मेरा आपसे आग्रह है किः-
1. तत्काल प्रभाव से सभी मीडिया कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए।
2. लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्र कर रहे पत्रकारों को भी कम से कम 25 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाए।
3. इस आपदा में पल पल की खबर मीडिया के साथी हम तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ जगह से मीडियाकर्मियों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की सूचना आ रहीं हैं, जोकि दुःखद है। तत्काल प्रभाव से आप पुलिस आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि मीडियाकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।
मुझे उम्मीद है कि मेरी सलाह को आप गंभीरता से विचार करेंगे।
मेरा आपसे आग्रह है किः-
1. तत्काल प्रभाव से सभी मीडिया कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए।
2. लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्र कर रहे पत्रकारों को भी कम से कम 25 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाए।
3. इस आपदा में पल पल की खबर मीडिया के साथी हम तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ जगह से मीडियाकर्मियों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की सूचना आ रहीं हैं, जोकि दुःखद है। तत्काल प्रभाव से आप पुलिस आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि मीडियाकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।
मुझे उम्मीद है कि मेरी सलाह को आप गंभीरता से विचार करेंगे।