कारोना महामारी से बचाव हेतु लाॅकडाउन का अक्षरशः पालन करें जनपदवासी - जिलाधिकारी


श्रावस्ती। वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है, इस बीमारी का आज तक कोई उपचार नहीं मिल पाया है केवल सोशल डिस्टेन्सिंग अपना कर स्वयं और अपने परिवार को इस बीमारी से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा बहुत जरुरी होने पर यदि कोई भी जनमानस घर से एक भी कदम बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें ताकि स्वयं स्वस्थ रहकर परिवार को भी स्वस्थ रख सकें।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने जनपद वासियों से अपील की है कि जन-जन के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए वे लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें और घर के बाहर कदापि न निकलें। इससे निश्चित ही इस बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा मिलेगी और इससे निश्चित ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना पूरी होगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपदवासियों को रोज मर्रा के सामग्रियों की पूर्ति के लिए जिले में रोस्टर के हिसाब से चयनित जनरल स्टोर की दुकानें खोली जा रही है। इसके अलावा 14 जनरल स्टोर की दुकानें ऐसी संचालित है जो 26 लोगों के माध्यम से घर-घर सामग्रियों की सप्लाई दे रहे है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र भिनगा और इकौना में 150 ठेला/हाथ गाड़ी से फलों एवं सब्जियों की सप्लाई करायी जा रही है। इसके साथ ही दुग्ध विभाग द्वारा 13 दुग्ध वाहनों के माध्यम से दूध की भी सप्लाई हो रही है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद का कोई भी पात्र गरीब भूखा न रहने पावे इसके लिए सरकार आदेशानुसार 175023 राशन कार्डों पर खाद्यान वितरण किया गया है। जिनमें से 59858 कार्डों पर निःशुल्क खाद्यान मुहैया कराया गया है। जिले के तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से 1892 लोगों को अब तक भोजन कराया गया है। जिले में खाद्यान से सम्बन्धित 22 शिकायतें प्राप्त हुयी थी जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण तत्काल करा दिया गया है और 14 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय में सीधे खाद्यान वितरण सम्बन्धी 19 शिकायतें प्राप्त हुयी थी, जिनमें से सभी शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। कंट्रोलरुम में भोजन सम्बन्धी 10 शिकायतें प्राप्त हुयी थी तत्काल सभी दसों लोगों को भोजन की सामग्री उपलब्ध कराया गया है। 


*****श्रावस्ती से डा .एमoअहमद*****


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें