कभी भी निकाली जा सकेगी जन धन खातों में भेजी गयी सहायता राशि


करोना वायरस के कारण पूरे देश में चल रहे लाकडाउन के मद्देनजर सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिला खाताधारकों के खातों में प्रति महीने 500 रुपये जमा कराने के आदेश दिए है।अप्रैल महीने की धनराशि महिला खातेदारों के खाते में डाल दी गयी है। इसी तरीके से मई और जून के महीने में भी पांच –पांच सौ रुपये की धनराशि उनके खातों में डाली जाएगी । यह धनराशि खाताधारक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय निकाल सकेगें . अफवाह फैलायी जा रही है कि धनराशि न निकालने पर इसे वापस से लिया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि महिला खाताधारक  अपने जनधन खाते से किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार एटीएम अथवा बैंक से अपनी यह रकम प्राप्त कर सकेंगी. गौरतलब है कि बुधवार को खाते में पैसा आने की खबर के बाद पैसा निकालने के लिए बैंको के सामने खाताधरकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी .अधिकारियों ने लोगो से अनुऱोध किया है कि वे लाकडाउन तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें ताकि करोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके. केंद्र सरकार आम लोगों की समस्याओ को दूर करने के लिए हर संभव मदद कर रही है.


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें