कैंट में  कर्फ्यू  लगाने का  आदेश नहीं दिया गया  है - गार्गी  मलिक सिन्हा

सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार द्वारा छपी खबर का आया खंडन । गार्गी  मलिक सिन्हा,प्रवक्ता मध्य कमान ने कहा कृपया आज के दैनिक जागरण समाचार पत्र (05 अप्रैल 2020) में  प्रकाशित समाचार के  संदर्भ में स्पष्टीकरण  ।


1. कैंट में  कर्फ्यू  लगाने का  आदेश नहीं दिया गया  है जबकि गत 25 मार्च से भारत सरकार द्वारा घोषित  लॉकडाउन का अनुपालन  किया जा रहा  है । 


2. इस संदर्भ में  स्पष्ट  करना  है कि  सरकार के निर्देशों के बाद, छावनी में लॉकडाउन का अनुपालन किया गया है  । सदर में COVID-19 मामला मिलने के बाद, सैनिकों को सदर क्षेत्र में नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं।


3. कोरोना मामले का पता लगने के बाद सदर बाजार को सेना के जवानों के लिए प्रतिबंधित घोषित किया गया है । कैंट में कोई कर्फ्यू का आदेश नहीं दिया गया है जैसा कि आज के दैनिक जागरण  अखबार में प्रकाशित गया है  ।
       


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव