कल गुजरात से लाए जाएँगे श्रमिक और कामगार


लखनऊ : आज टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों में फँसे उत्तर प्रदेश के कामगारों/श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुँचाने पर हुई चर्चा


इन कामगारों और श्रमिकों के घरों तक सुरक्षित पहुँचाने की प्रक्रिया में मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व विभाग से तैयार कराए 6 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचेन-


मुख्यमंत्री ने सभी राज्यों में फँसे उत्तरप्रदेश के कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील की - मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुँचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो रही है, इसलिए जहां हैं, वहीं रहें, राज्य सरकारों के संपर्क में रहें, पैदल ना चलें।।


घर वापसी के लिए यूपी सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख मांगा यूपी के कामगारों और श्रमिकों का विस्तृत ब्यौरा-


नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही सभी की मेडिकल रिपोर्ट माँगी गई-


आज मध्य प्रदेश से लाए जाएँगे यूपी के कामगार और श्रमिक


कल गुजरात से लाए जाएँगे श्रमिक और कामगार-


इससे पहले दिल्ली से 28- 29 मार्च को चार लाख, हरियाणा राजस्थान से 50000 प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया था-


अभी फिर हरियाणा से 12000 प्रवासियों की यूपी में सुरक्षित वापसी कराई गई-


राजस्थान के कोटा से 11500 छात्र मेडिकल जांच के बाद होम क्वारन्टीन कराए गए-


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ही 15000 छात्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपने घर भेजे गए-


29 मार्च को ही नोडल अधिकारी के तौर पर एक आईएएस और आईपीएस अफसरों को तैनात किया गया था और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यूपी के प्रवासियों को सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया था-


कोरोना से हर तरह से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने लेवल-1, लेवल- 2 और लेवल -3 के कोविड अस्पतालों की क्षमता विस्तार करके 52 हज़ार बेड तैयार कराए-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें