कमता मोड़ शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा 


लखनऊ | लॉक डाउन के समय सुनसान सड़कें दे रही हैं दुर्घटना को निमंत्रण,ऐसे समय में भी मानव सुधरने को तैयार नहीं,अनियंत्रित स्पीड जान पर बन आयी | कमता मोड़ शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा ,हादसे में महिला सवार चालक ने एक कार को मारी ज़ोरदार टक्कर | दूसरी कार में मरीज को मेदांता अस्पताल दिखाने ले जा रहा था अलीगंज निवासी परिवार | जिस कार को टक्कर मारी उस कार में महिला समेत उसका पति की दोनो किडनियों का हुआ है आपरेशन | कार न पलटने से बाल बाल बचा पूरा परिवार | कार को टक्कर मारकर भाग रही थी महिला,मौके पर मौजूद शहीद पथ पर तैनात टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ा | सूचना पाकर मौके पर पहुँची PRV,विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के शहीद पथ की घटना ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव