खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश को मास्क तथा सेनिटाइजर प्रदान कर रहा है इंडियन ऑयल
लखनऊ | इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख तथा उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्यस्तरीय समन्वयक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश द्वारा COVID -19 की इस विषम परिस्थितियों में खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश को राशन उपलब्ध करा रहे कोटेदारों तथा विभागीय कर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा हेतु 82,525 फ़ेस मास्क तथा 18000 बॉटल सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है।यह मास्क उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(NRLM) के स्वयं सहायता समूहों द्वारा खादी के कपड़े से निर्मित किए जा रहे हैं जिससे समूह की महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान रोज़गार भी मिल रहा है।
इस संबंध मे सुनील कुमार वर्मा (IAS) अपर खाद्य आयुक्त , खाद्यएवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ने उत्तीय भट्टाचार्य कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख UPSOI का आभार प्रकट किया है।