किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल तीन माह बढ़ा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट का कार्यकाल 03 माह की अवधि अथवा नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट का कार्यकाल 13 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रहा था।