किसानों का गेहुॅ खरीदने में शिथिलता मिली तो नपेगें केन्द्र प्रभारी - डी0एम0


श्रावस्ती । जिले के किसानों का गेहुॅ  केन्द्र प्रभारी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए खरीदे और किसानों का समय से भुगतान भी करायें यदि औचक निरीक्षणों के दौरान किसी भी केन्द्र प्रभारी की शिथिलता मिली तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में गेहुॅ खरीद के प्रगति की समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी यशु रूस्तगी ने दी। उन्होने जोर देते हुए कहा कि देश के विकास का रास्ता गाॅव के पगडंडियों से हो कर जाता है इस लिए गाॅव का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारे समाज के साथ-साथ देश प्रदेश भी खुशहाल होगा। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले का लक्ष्य 32900 एम0टी0 है जब कि अब तक केवल 6000 हजार एम0टी0 ही गेहुॅ खरीद हो पाया है खरीद की धीमी गति पायी जाने पर यह ज्ञात हुआ कि पी0सी0एफ0 द्वारा गेहुॅ क्रय केन्द्रो पर प्रयाप्त मात्रा में बोरे नही भेजवाए गये है इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पी0सी0एफ0 के अधिकारी से तत्काल बोरे की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें ढंग से कार्य करने की नसीहत भी दी है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिले के सभी केन्द्र प्रभारी किसानों से भी गेहुॅ खरीदेगें यदि जिले में किसी भी किसान द्वारा बिचैलिये से गेहुॅ खरीदने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि प्रतिदिन गेहुॅ खरीद की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय और गेहुॅ खरीदने में जो केन्द्र प्रभारी शिथिलता बरत्ते पाये जाए तो उनकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय ताकि उन्हे दण्डित किया जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, डिप्टी आर0एम0ओ0 राजेश कुमार  सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


(एम० अहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें