किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर प्रदेश सरकार अविलम्ब राहत पैकेज की घोषणा करे - अजय कुमार लल्लू



 











 











लखनऊ । किसानों पर कोरोना वायरस के कहर के साथ साथ बेमौसम भारी बारिश की दोहरी मार पड़ रही है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलें तहस-नहस हो गई हैं। पूर्वांचल में बनारस, कुशीनगर आजमगढ़, चन्दौली, जौनपुर भदोही तथा पश्चिम के शामली, कैराना आदि जिले ज्यादा प्रभावित हुये है।

  इन दिनों गेंहू की कटाई चल रही है, बेमौसम बारिश का असर गेंहू की गुणवत्ता पर भी पड़ा है। खलिहान में रखी कटी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा  है।

बारिश से सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर, बैगन, भिंडी तथा खीरे की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बारिश से सब्जियों में फंगस लगने की आशंका बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा किसान को अभी तक न तो गन्ने का भुगतान मिला है, और न ही उनकी उपज का वाजिब दाम मिल रहा है। लॉकडाउन में ओला वृष्टि से फसलो का भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार नुकसान का आंकलन कराये और शीघ्र ही किसानों के लिये विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिये।













Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव