किसानों को कटाई का काम करने दिया जाय - केंद्र सरकार
लखनऊ | उतर प्रदेश में इन दिनों गांव में गेंहूं की कटाई का काम चल रहा है।किसानों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिये हैं कि किसानों को कटाई का काम करने दिया जाये।इनको आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और ट्रैक्टर या एसे ही दूसरे उपकरणों के मरम्मत सम्बन्धी दुकाने भी खोली जायें।प्रदेश में इस बार गेंहू की अच्छी फसल हुयी है। करोना वायरस के संक्रमण के कारण किसानों को जागरुक किया जा रहा है। किसानों को बताया जा रहा है कि उन्हें गेहूं की फसल काटते समय जहां एक ओर नाक पर गमछा बांधना है वहीं दूसरी ओर सामाजिक दूरी को भी बनाये रखना है। ग्राम प्रधान और ग्राम स्तर के अन्य सरकारी कर्मचारी लगातार किसानों के संपर्क में बने हुये है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा गेहूं की खरीद गांव के स्तर पर ही करायी जाये ताकि किसानों को मंडी तक आने की जहमत न उठानी पड़े।योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के प्रति वचनबद्द है ।एसे ही फिरोजाबाद ज़िले में भी किसान करोना वायरस को लेकर काफी जागरुक है।वे फसल काटते समय जहां एक ओर सामाजिक दूरी का ध्यान रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने मुंह और नाक को गमछे से ढके हुये है । किसानों ने बताया कि करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये दोनों ही चीजे काफी महत्वपूर्ण है।