किसानों को ‘‘विशेष आर्थिक पैकेज’’ दे सरकार - आराधना मिश्रा 'मोना'


लखनऊ | कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र कहा पिछले दो- तीन दिनों में प्रदेश के विभिन्न अंचलों और मेरे निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास सहित जनपद प्रतापगढ़ में बेमौसम की बरसात हुई । जिससे किसनों की रबी की फसल बर्बाद हो गयी । काफी मात्रा में गेंहूँ की फसल अभी खेतों में खड़ी है जिसकी कटाई नहीं हुई है और काफी फसल खलिहान में है जिसकी मड़ाई होना बाकी है । किसानों की खून पसीने से कमाई फसल बर्बाद हो रही है ।
पिछले माह भयंकर ओला वृृष्टि होने से किसानों की फसल नष्ट हो गयी थी और जो फसल बच गयी थी वह बेमौसम की बरसात के कारण खेत और खलिहान में बर्बाद हो रही है । एक तरफ जनता वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रही है तो दूसरी तरफ ओलावृृष्टि और बेमौसम की बरसात से रबी की फसल बर्बाद हो गयी है, इससे जहाँ किसानों को भारी नुकसान हुआ है वहीं इसका प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा ।
आभारी रहूँगी यदि पूर्व में हुई ओला वृृष्टि और बेमौसम की बरसात से किसानों की नष्ट हुई रबी की फसल का आंकलन कराकर उन्हें क्षतिपूर्ति/ मुआवजा दिये जाने हेतु प्रभावी आदेश देने का कष्ट करेंगे ।  किसानों की समस्त देय अदायगी और वसूली तत्काल स्थगित करने का भी निर्देश देने का कष्ट करेंगे ।
इसके साथ ही साथ किसानों के भारी नुकसान को देखते हुये ‘‘विषेष आर्थिक पैकेज’’ (किसान आर्थिक पैकेज) प्रदान करने हेतु निर्देश देने का कष्ट करें ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव