कोई भी लाभार्थी केवल अपना राशन कार्ड संख्या बताकर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क राशन (चावल) ले सकता है
कोविड-19 के कारण देशव्यापी लाकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के पैकेज की घोषणा की इस पैकेज से जहां एक ओर कमजोर तबके के लोगों को वित्तीय सहायता मुहैया करायी जा रही है वहीं खाद्दान्न का भी वितरण किया जा रहा है।उतर प्रदेश में अप्रैल महीने के दूसरे चरण का खाद्दान्न वितरण शुरु हो गया है।16 अप्रैल को खाद्य विभाग द्वारा दैनिक वितरण का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। कुल 3.56 करोड़ लाभार्थियों में से 61 लाख परिवारों के 2.59 करोड़ लोगों को लगभग 1.3 लाख MT निशुल्क चावल वितरण किया गया। अब तक दिनांक 3 अप्रैल 2020 को लगभग 58 लाख कार्ड पर वितरण का रिकॉर्ड था।
दिनांक 15 तारीख़ से प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क वितरण शुरू किया गया था। जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है। समस्त 3.56 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क वितरण सम्बंधी मैसेज भेजे गए है। दो दिवसों में 1.14 करोड़ कार्डधारकों के 4.88 करोड़ लोगो को 2.44 लाख MT राशन दिया जा चुका है। अब तक कुल लक्ष्य का 34.38% प्रतिशत वितरण रहा।
करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 1.84 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके। इन सबको भी राशन 15 अप्रैल से मिल रहा है। कोई भी लाभार्थी केवल अपना राशन कार्ड संख्या बताकर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क राशन (चावल) ले सकता है।
*डा. श्रीकांत श्रीवास्तव/ सुंदरम चौरसिया*