कोरोना के पाजिटिव मरीज मिलने पर लोग खुद हुए मोहल्लों मे कोरेनटाईन, आने जाने का रास्ता किया बन्द


श्रावस्ती । जनपद मे पहली बार तीन कोरोना के पाजिटिव मरीज व पड़ोसी जनपद बहराइच मे एक ही दिन मे 8 कोरोना के पाजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन सहित जनपदवासियों मे हड़कंप मंच गया हैै वही शासन प्रशासन जनपद मे सख्त होती ऩजर आ रही। और वही जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा के रजा नगर (टंडवा मोहल्ला )के रहने वाले लोगों ने जनपद मे कोरोना के तीन मरीज मिलने से हालात को गम्भीरता से लेते हुए अपने आपको मोहल्ले मे ही कोरेनटाईन कर लिया और मोहल्ले के अंदर आने जाने के रास्तों को बन्द कर दिया हैै वही गुलिस्तां सामुदायिक विकास सीमित क़ी अध्यक्षता गुलशन जहाँ ने स्वयं सहायता समूह क़ी महिलाओं द्बारा लिखी जागरूकता संबन्धित पोस्टर लगवाए और लोगों को घरों मे रहने क़ी अपील क़ी एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एंव बाहर निकलते समय मास्क या गमछा, दुपट्टा जरूर मुंह पर बांध कर निकलें।  
रजा नगर के वार्ड नंबर 6के सभासद राजू ने बताया
क़ी मोहल्ले मे आने जाने वाले रास्ते बन्द कर बाहरी लोगों को  मोहल्ले मे आने से मना किया जाएगा और ना मोहल्ले के लोग कही दूसरी जगह जाएंगे मोहल्लों के लोगों किसी भी तरह क़ी परेशानी नहीं होने दिया जाएगा और लोगों से घरों मे रहकर लागडाऊन का पालन करने क़ी अपील क़ी हैै


-श्रावस्ती से डा .एमoअहमद-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव