कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाएंगे सीवाईएसएस कार्यकर्ता – वंशराज दुबे


लख़नऊ: कोरोना की वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश सकंट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में प्रदेश के विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठन के कार्यकर्ता असहाय और जरूरतमंद लोगों की दिन-रात खाने-पीने से लेकर अलग-अलग तरीके से मदद कर रहे है।


आम आदमी पार्टी छात्र विंग (सीवाईएसएस) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने 'आप' छात्र विंग के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया है, कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में असहाय और जरूरतमंद परिवारों का साथियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क और ग्लब्स पहन कर जो भी मदद संभव हो मदद करेंगे । प्रदेश भर के सीवाईएसएस के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार भूँखा न सोये। इस मुश्किल वक़्त में हम सबकी यह जिम्मेदारी है। उन्होंने ने कहा कि पूरे प्रदेश में विभिन्न जनपदों में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं वह ख़ुद अपने सहयोगियों के साथ पहले से ही पूरी सतर्कता के साथ जहाँ भी जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य किसी प्रकार की मदद की ज़रूरत पड़ती है वहाँ मदद पहुँचाई जा रही है।


वंशराज दुबे ने चिंता जताते हुए कहा कि जैसे की पूरी सम्भवना है कि लाकडॉउन बढ़ेगा, इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को और ज्यादा संकट का सामना करना पड़ेगा जिसका ख़्याल मानवता और इंसानियत के नाते हम सबको भी रखना होगा, क्योंकि यह कहावत है कि 'नर सेवा ,नारायण सेवा' ।


प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए वंशराज दुबे ने कहा कि प्रदेश भर में डॉक्टरों को दी जाने वाली पीपीई किट और व्यापक स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की जाँच का अभाव है। प्रदेश सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के सभी तहसील स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की जाँच की बड़े स्तर पर व्यवस्था करें ताकि जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी पर पकड़ मजबूत की जा सकें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव