कोरोना पाजिटिव मृतक की बहू ने सीएम से दाह संस्कार व अस्थियों को सुरक्षित रखने की अपील की
श्रावस्ती : जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के लक्ष्मनपुर बाजार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ पीजीआई में मौत हो गई थी। मृतक की बहू ने मुख्यमंत्री से अपील की है की मेरे ससुर का हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार करवाया जाए। बहू ने यह भी कहा है की मेरे पति भी ससुर का इलाज कराते समय कोरोना संक्रमित हो गए है, इसलिए सरकार से निवेदन हैं। की ससुर की अस्थियो को सुरक्षित रखवा दिया जाएं जिससे पति के ठीक होने पर ससुर की अस्थियो को गंगा में विर्सजित करेंगे।
(एमoअहमद)