कोरोना वायरस को लेकर सीएम आवास पर हुई बैठक
लखनऊ | कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर बैठक की,बैठक में 11 समितियों के अध्यक्ष और 12 नोडल अधिकारी भी शामिल रहे । यूपी में तबलीगी जमात के लोगों पर हुई कार्रवाई व चिन्हित किए गए 12 सौ से अधिक लोगों के बारे में सीएम योगी ने जानकारी ली | यूपी के जिन जिन जिलों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है वहां का अपडेट लें रहे सीएम योगी। लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है कहां-कहां कितने लोगों पर कार्रवाई हुई इसकी समीक्षा सीएम योगी ने की | यूपी में कालाबाजारी करने वालों पर हो रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली सीएम ने।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर भी सीएम की समीक्षा। तबलीगी समाज के लोगों पर हो रही रासुका की कार्रवाई का भी ली पूरी जानकारी सीएम योगी ने । बैठक में मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी, प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य के साथ प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण समेत दो दर्जन बड़े अधिकारी बैठक में रहे शामिल।