कोटेदार ने 7 यूनिट की जगह 5 यूनिट का दिया राशन


श्रावस्ती। एक तरफ कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश जूझ रहा है प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को लेकर कठोर कदम उठाते हुए कहा है की कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए कम्युनिटी किचेन तथा निःशुल्क राशन वितरण का जिम्मेदारी उठाया है लेकिन कोटेदार अपने मनमानी तरीके से राशन वितरण करके राशन कार्ड धारकों के हक पर डांका डालने का काम करते देखे जा रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड हरिहरपुररानी के परसा डेहरिया गांव में देखने को मिला है जहां कोटेदार रजीउल्ला खां द्वारा राशन वितरण में धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है सुमन देवी कार्ड धारक को 7 यूनिट की जगह 5 यूनिट का राशन दे कर उसके पति को दुकान से धमकाते हुए भगा दिया है कोटेदार का कहना है की जितना रजिस्टर में चढ़ाया है उतना ही मिलेगा और अगले महीने पाओगे


ऐसे में अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है की सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन हो पायेगा या ऐसे ही गरीबों के हक पर डांका डाला जाएगा और कोटेदारों को विभाग द्वारा खाने कमाने की खुली छूट दे दी जायेगी।


(श्रावस्ती से एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें