कोविड - 19 के खिलाफ लड़ाई में अमर शहीद राणा बेनी माधव बक्श सिंह समिति ने दिया दान 


रायबरेली : अमर शहीद राणा बेनी माधव बक्श सिंह समिति ने मुख्यमंत्री  राहत कोष में 01 लाख 11 हजार रुपये की सहायता किया . मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जाने बाली यह आर्थिक सहायता चेक के रुप में अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) को समिति के पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गई जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस द्वारा फैलाई गई महामारी से हो रही  लड़ाई में भागीदारी करना हैं. राणा बेनी माधव बक्श सिंह ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष में तत्कालीन ' अवध ' में जन क्रांति का बेहद कुशलता से नेतृत्व किया था और लखनऊ में बेगम हजरत महल के अगुवाई वाले मोर्चे में सैन्य बल के साथ शामिल होकर तत्कालीन कंपनी सरकार की फौज के खिलाफ अद्भुत वीरता एवं पराक्रम से युद्ध किया था. रायबरेली जनपद में राणा बेनी माधव बक्श सिंह की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने और उनके योगदान से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए यहां के कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों ने इस समिति का गठन किया जो कि अनेक रचनात्मक कार्यों में समय - समय पर सक्रियता दिखाती हैं.


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव