कोविड - 19 की चुनौतियों को लेकर आयुक्त - पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे रायबरेली
रायबरेली : कोरोना वायरस के कहर के चलते जिले में हाट - स्पाट क्षेत्र घोषित होने के बाद रायबरेली जनपद में स्वास्थ्य सुरक्षा बेहद संवेदनशील मुद्दा हो गया हैं. हाट - स्पाट हुए क्षेत्र के साथ - साथ पूरे जिले में कोविड - 19 महामारी की चुनौतियों को लेकर जिला प्रशासन के कार्यों और आगे की तैयारियों के सिलसिले में लखनऊ मंडल के आयुक्त मुकेश कुमार मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक रेंज एस.के.भगत आज जिला मुख्यालय आये. इन दोंनों अधिकारियों ने जिला कंट्रोल रूम व चिकित्सालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और वहां स्क्रीनिंग व अन्य चिकित्सीय जांच तेज करने तथा चिकित्सालय परिसर में बने आईइसोलेशन सेंटर की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया . आयुक्त ने कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को डाउनलोड कराने के लिए कहा. उन्होंने यह भी बताया कि यह रोग से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रखा जाए.इसके साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए.वरिष्ठ आई.ए.एस.मेश्राम ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से सील किये इलाके और क्वारेंटाइन सेंटरों - कम्यूनिटी किचन की स्थितियों के बारे में पूछा. इसके अलावा उन्होंने कोविड - 19 के रोकथाम के प्रयासों , सैनेटाइजेशन , कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन - जागरुकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों , दूसरे राहत कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी लिया. कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम और आईजी एस.के.भगत के साथ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना सहित पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई , अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) , अपर पुलिसअधीक्षक ,सिटी मजिस्ट्रेट आदि प्रमुख प्रशासनिक - पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
लाकडाउन को जिले में पूर्णतया सफल बनाने के लिए लगातार सतर्क दिख रही जिलाधिकारी जहां एक ओर कोविड - 19 से रोकथाम - बचाव और राहत कार्यों पर नजर रखे हुए हैं तो दूसरी तरफ हाट - स्पाट के रुप में चिन्हित खालीसाहट - किला बाजार में जबरदस्त नाकाबंदी कर रखा गया हैं. हाट - स्पाट हुए इलाको में लोगों को आर्थिक दिक्कत न हो इसलिए आज डीएम ने मोबाइल एटीएम का संचालन करवाना शुरू किया , यह इस क्षेत्र के हर गली - मुहल्ले में जायेगा जिससे नागरिक अपने घर में ही रूपया निकाल सकें.
... नैमिष प्रताप सिंह ...