कृषक कल्याण हेतु सात क्रय केन्द्र खुले
रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के प्रति कल्याणकारी सोच - नीतियों को अमली जामा पहनाते हुए डीएम रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2020 -21 में 07 नए गेहूं क्रय केन्द्र खोलने के आदेश दिये हैं.यह खाद्य विभाग केन्द्र जगतपुर , आवश्यक वस्तु निगम केन्द्र बंछरावा व महाराजगंज उप मंडी स्थल , पीसीएफ एजेंसी के सा.स.स. मनेहरू , मटका , बारा नं. 01, एवं कासिमपुर में नए गेहूं क्रयकेन्द्र खोले गए हैं. सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीदने संबंधी व्यवस्थायेँ पूर्ण करते हुए किसानों से नियमानुसार गेहूं खरीदना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...