क्वारंटाइन केन्द्रो का भ्रमण कर क्वारंटाइन व्यक्तियों से जाना उनका कुशल क्षेम
श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत केंद्र क्रमशः प्राथमिक विद्यालय चैकीदार पुरवा में बाहर से आये 24 लोग एवं विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत प्राथमिक/जूनियर स्कूल रामनगर में बाहर से आये 37 लोग क्वारेंनटाईन है, जिनसे मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना।तथा बिस्किट की पैकेट एवं जिन लोगो के पास मास्क नही था उन्हें मास्क भी प्रदान किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु उपाय भी बताया और उस पर अमल करने पर बल भी दिया, तथा मास्क, अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलिया, दुपट्टा एवं बड़ी रुमाल का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपेक्षा भी की।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जायजा लेने के दौरान क्वारेंनटाईन किये गये सभी को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर बल भी दिया उन्होंने कहा कि 14 दिन पूरा होने के बाद सभी को घर भेज दिया जायगा। परन्तु उन्हें घर पहंुचने पर भी 14 दिन तक अलगवास भी करना होगा। क्वारेंनटाईन किये गये लोगों को कोई दिक्कत न होने पाये इसी के मद्देनजर उक्त विद्यालयों में खान-पान, रहन-सहन की सभी व्यवस्थायें दुरस्त करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।
(एम० अहमद)