लाॅक डाउन की समाप्ति पर उद्योगों को पुन: चालू करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करें - मुख्यमंत्री
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "कोविड रिस्पाॅन्स-एन इण्डस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रेटजी" को लेकर देखा प्रेजेंटेशन, लाॅक डाउन की समाप्ति पर उद्योगों को पुन: चालू करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करने के दिये निर्देश, बदली हुई वैश्विक परिस्थितियों में भारत को निवेश का एक अच्छा गंतव्य बताया। उन्होंने कहा यूपी निवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । सभी निवेशकों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को सक्रिय करने के लिए, प्रस्तावित इकाइयों को धरातल पर उतारने के लिए और नये निवेश को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने को कहा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मौजूद विभिन्न नीतियों की समीक्षा करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश । श्रम कानूनों की समीक्षा और उनमें सुधार करने के भी दिए निर्देश। सीएम योगी ने सम्भावित निवेशकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर लैण्ड बैंक बनाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में फार्मा सेक्टर में अपार सम्भावनाएं हैं मौजूद।