लाकडाउन में जनता से अप्रैल,मई, जून की नही वसूले फ़ीस - जिलाधिकारी, लखनऊ
लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्कूल फ़ीस को लेकर लिया बड़ा फ़ैसला । लखनऊ का कोई प्राइवेट स्कूल अप्रैल में नही वसूल सकता है ज़बरन फ़ीस । जिला प्रशासन ने स्कूलों को जारी किया सख़्त निर्देश । लाकडाउन में जनता से अप्रैल,मई, जून की नही वसूले फ़ीस । किसी भी बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से नही रोके । 3 महीने की फ़ीस नही जमा होने पर स्कूल नही काट सकता है नाम । स्कूलों से भेजे जा रहे फ़ीस वसूली के SMS से जिलाधिकारी बेहद नाराज़ । स्कूल 3 महीने की फीस बाद में कर सकते है समायोजित। डीएम अभिषेक प्रकाश ने लाखों माता पिता को दिया बड़ी राहत,वाराणसी,नोयडा के बाद लखनऊ में फ़ीस को लेकर जनता को मिली बड़ी राहत ।