लाकडाउन ना होता तो स्थापना दिवस पर बेहद भव्य कार्यक्रम होता - रामदेव पाल


रायबरेली |  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के प्रभार वाले रायबरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी के चालीसवें स्थापना दिवस पर केवल औपचारिकता का निर्बहन हुआ. जब इस सिलसिले में इस संवाददाता ने भाजपा की रायबरेली जिला इकाई के अध्यक्ष रामदेव पाल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि देश कोविड - 19 जैसी वैश्विक महामारी का सामना न कर रहा होता तो रायबरेली ही क्यों अपितु पूरे देश - राज्य में भाजपा भव्य कार्यक्रम का आयोजन करती. उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री - मुख्यमंत्री जन - साधारण के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं - कार्यक्रमों की घोषणा करते जो ' सबका साथ - सबका विकास ' के नारे को प्रायोगिक स्वरूप प्रदान करता . श्री पाल ने यह भी कहा कि हम लोग एक एैसी पार्टी ' भाजपा ' के कार्यकर्ता हैं जो अपने स्थापना के समय से ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रखर राष्ट्रवाद और पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद से प्रेरित होकर श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी -  माननीय लाल कृष्ण आडवाणी जैसे महापुरूषों के कुशल एवं अनुशासित नेतृत्व में आगे बढ़ी , एैसे में लाकडाउन के नियमों को तोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. वहीं पूरे जिले में भाजपा के कार्यक्रमों - नीतियों के प्रचार - प्रसार में बढ़ - चढ़कर हिस्सेदारी करने वाले युवा नेता पुष्पेन्द्र सिंह कहते हैं कि इस समय हमारा लक्ष्य राजनीति बिलकुल नहीं हैं बल्कि केवल एक उद्देश्य हैं कि इस कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे समाज के गरीब - वंचित तबके के लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा मदद की जाये ? उन्होंने यह भी कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर और दूसरे लोगों के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट और राशन इत्यादि मुहैया करा रहे हैं.


बताते चले कि जनता पार्टी से अलग होकर  जनसंघ पार्टी के नेताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया था. संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी के सर्वमान्य नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा में 02 सीटों से जो यात्रा शुरू किया था ,  वह उनके ही जीवन में केन्द्र में ' राजग सरकार ' तक पहुँची और वे देश के प्रधानमंत्री बने. भाजपा आरम्भकाल से हिन्दुत्ववादी पार्टी मानी जाती रही हैं लेकिन ' अटल जी ' के नाम से अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अटल बिहारी बाजपेयी उदार छवि के राजनेता माने जाते थे. आज जब भाजपा 40 वर्ष का राजनीतिक सफर तय कर चुकी हैं तब केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और अटल जी के कर्म क्षेत्र रहे उत्तर प्रदेश राज्य  में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सत्तारूढ़ हैं.


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव