लखनऊ के नखास क्षेत्र में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ । मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ का बयान
भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 26/4/2020 को बेतवा अपार्टमेंट कालिंदी अपार्टमेंट, सरस्वती अपार्टमेंट, यमुना अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 56 टीमों एवं 31 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया टीम द्वारा कुल 5947 घर का भ्रमण किया गया तथा 17558 जनसंख्या को आच्छादित किया गया।
आज दिनांक 26 अप्रैल 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 106 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज 01 पॉजिटिव रोगी (1 महिला) पाए गया। उक्त केस नखास क्षेत्र का है।
*सीएमओ लखनऊ*