लखनऊ को किया जा रहा सैनिटाइज
लखनऊ | राजधानी लखनऊ को सैनिटाइज किया जा रहा। सैनिटाइज के लिए फायर विभाग की गाड़िया की गई रवाना।नगर निगम , फायर विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस के अधिकारियों की टीम इस महा अभियान में शामिल।नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर फायर टेंडर की गाड़ियों को किया रवाना।तकरीबन 600 गाड़िया फायर टेंडर की सैनिटाइज के लिए लगाई गई।हजरतगंज चौराहा से महा अभियान की हुई शुरुआत।सीएफओ विजय कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह,एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा भी रहे मौजूद। घनी आबादी वाले इलाको में फायर की छोटी गाड़िया भी लगाई गई। योगी सरकार ने लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फायर की गाड़ियां सैनिटाइज के महाअभियान में लगाई है ।