लखनऊ में 204 कोरोना मरीजों में से 30 मरीज ठीक होने के बाद भेजे गए घर
लखनऊ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल ने जारी किया लखनऊ में भर्ती कोरोना मरीजों का अब तक का ब्यौरा-
लखनऊ में 204 कोरोना मरीजों में से 30 मरीज ठीक होने के बाद भेजे गए घर, 1 की हो चुकी है मौत-
मौजूदा समय में 173 कोरोना मरीज अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती
अब तक लखनऊ में कोविड-19 के 204 रोगी भर्ती हुए
दिनांक 24 अप्रैल 2020 को 15 मरीजों को राम सागर मिश्रा 100 सैया चिकित्सालय लखनऊ से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया और 15 पहले किए जा चुके हैं डिस्चार्ज
अब तक कुल 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है व 01 मरीज की मृत्यु हुई है
वर्तमान में 173 मरीजों का इलाज किया जा रहा है-
लखनऊ में भर्ती 173 पेशेंट्स में सहारनपुर के 14, असम के 15 , राजस्थान के 8, दिल्ली के 22 , झारखंड के 1, अंडमान के 1 एवं लखनऊ के 112 कोरोना पेशेंट हैं।
*शिव सागर सिंह चौहान*