लखनऊ में अब तक 18 हाॅट स्पाट क्षेत्र, आज 2 नए मरीज मिले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ हैं। प्रशासन लगातार लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटा हुआ है। लेकिन लखनऊ में अभी भी नए मरीजों का मिलना जारी है। बड़ी संख्या में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद लखनऊ के कई इलाकों को हाॅटस्पाट घोषित करते हुए सील किया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि लखनऊ में अभी भी 18 हाॅट स्पाट इलाके हैं। इन 18 हाॅट स्पाट इलाकों के 9 क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। शेष 9 इलाकों को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि गोमतीनगर का विजयखंड, आईआईएम पावर हाउस के आस-पास का क्षेत्र, मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, वजीरगंज, फूलबाग, नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, कैसरबाग स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, तालकटोरा त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, हसनगंज पीर बाग मस्जिद, शक्तिनगर मरकज मस्जिद व कस्बा मलिहाबाद को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जबकि नयागांव, पश्चिम नजीराबाद रोड, कैसरबाग, तोपखाना कैंट, रामदास का हाता, अली जान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, हाता संगी बेक नखास चौकी, रकाबगंज, लखनऊ नाका, कटरा लंबे एग्जाम स्कूल, नक्खास, चौक आदि इलाकों को रेड जोन में रखा गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2141 हो चुकी है। जिनमें से 510 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लखनऊ में अब तक 220 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को जांच किए सैंपल में भी लखनऊ में दो कोरोना मरीज बढ़े हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है।