लखनऊ में कोविड-19 के उपचार व बचाव कार्यों में लगे हुए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के परिवारजनों हेतु शुरू की गई गई सेवा " Lucknow Cares "
लखनऊ । वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं राहत कार्यों में लगाए गए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा निरंतर अपनी सेवाएं दी जा रही है ।जिला प्रशासन व लखनऊ की जनता इनकी आभारी है। इनके परिवारजनों के लिए आज से "Lucknow Cares" विशेष सेवा शुरू की जा रही है। जिसके अंतर्गत एक व्हाट्सएप नंबर
9450930888 जारी किया जा रहा है।
दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास व शहरी विकास तथा कोविड-19 हेतु जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में उक्त सेवा का शुभारंभ किया गया। कोविड-19 के उपचार हेतु चिन्हित निजी व शासकीय अस्पतालों के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के परिवारों के अन्य सदस्यों तक अति शीघ्रता के साथ आवश्यक वस्तुओं, ई लर्निंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसको प्रारंभ किया जा रहा है।
कोविड-19 के उपचार में लगे हुए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उक्त व्हाट्सएप नंबर पर घर का आवश्यक सामान ,खानपान की वस्तुएं, दवाइयां, ई लर्निंग आदि सुविधा स्पीड डिलीवरी के साथ प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही उक्त चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ के बच्चों के लिए आवश्यकतानुसार प्रतिष्ठित विद्यालयों से निशुल्क ऑनलाइन एजुकेशन रजिस्ट्रेशन करा कर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यदि इन चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के परिवार में कोई यदि कोई सदस्य दिव्यांग है तो उनके लिए आवश्यकतानुसार निशुल्क सपोर्ट इक्विपमेंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बुजुर्गों के लिए निशुल्क आयुष किट व फ्रूट किट को सीधे उनके घर पर स्पीड डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि "Lucknow Caers" सेवा का संचालन प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे के बीच किया जाएगा। अभी इसे व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के माध्यम से संचालित किया जाएगा और जल्द ही इसे एप बेस्ड सेवा के रूप में उच्चीकृत कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के उपचार में निरंतर सेवा दे रहे चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ आज की वैश्विक महामारी के समय धन्यवाद के पात्र हैं। इस सेवा के माध्यम से जिला प्रशासन इन सभी का आभार प्रकट करता है जिस प्रकार से वह कोविड-19 के रोगियों के उपचार के प्रति निरंतर कार्यरत हैं, वैसे ही जिला प्रशासन उनके परिवारजन का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु तत्पर है।