लखनऊ सदर बाजार से मिले अब तक 60 कोरोना संक्रमित


लखनऊ | लखनऊ कैंट का सदर बाजार सबसे बड़ा हॉट स्पॉट एरिया बन गया है, यहाँ से अब तक 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने इलाके का लिया जायजा।


जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा का बयान - 


कैंट का सदर इलाका इस वक्त लखनऊ के सबसे सेंसेटिव ज़ोन हो गया है। हॉट स्पॉट एरिया इसका काफी बढ़ गया है और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 60 हो गई है। 12 कोरोना पॉजिटिव जमाती से शुरुआत हुई थी एक इसमें मेराजुद्दीन बाहर से आया था। एक आंकलन के अनुसार यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया और फिजिकल कांटेक्ट लोगो के बने रहे। लॉक डाउन उलंघन ही कोरोना संक्रमण की वजह है यहां पर। हॉट स्पॉट एरिये के अंदर से ही राशन वितरण के लिए युवक को चुन लिया गया। जो अशफाक नाम का था वो कम्युनिटी किचन में 7 दिनों तक काम करता रहा। इन दोनों ने बहुत सारे लोगो को राशन और भोजन बाटा है। जिससे कांट्रेक्ट में आने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती गई। यहां एक लेडी थी, मस्जिद का मुतवल्ली मौलाना थे जो लगातार लोगो से मिल रहे थे। लगातार नमाजे पढ़ी गई । जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई। और हम लोग चाहकर भी इसपर कंट्रोल नही कर पा रहे है।


कल 150 लोगो की सैंपलिंग की गई । दो नए पॉजिटिव आये जिन्हें मिलाकर अब यहां कोरोना संक्रमण की संख्या 60 हो गई है।इन दोनों की फैमिली के लोगो को भी कोरेटाइन किया जा रहा है जिससे कोरेटाइन कि संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है।अब हॉट स्पॉट एरिये को और बढ़ाया गया है गलियों में 12 और जगह पर बैरिकेटिंग की गई है। पुलिस डबल तैनात की गई ।अब यहां पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है, पहले से ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अलाउंस किया जा रहा है।अब ये षड्यंत्र है या लोगो की शरारत इसे लेकर हम जांच कर रहे है लोगो की सीडीआर, सर्विलांस ट्रैक पर काम कर रहे है जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। लेकिन मैं ये पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं यहां के लोग गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे है। कई मुकदमे लिखे गए अनुरोध किया गया लेकिन ये पीएम के निवेदन को भी नकार रहे हैं । जाने अनजाने आखिर किस मनसा से यहां के लोग बाहर निकल रहे है इसे देखना होगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव