लॉकडाउन  के दौरान होम डिलेवरी सुनिश्चित करे योगी सरकार, लोगों तक नहीं पहुंच रहा है जरूरी सामान - सभाजीत सिंह




























 















लखनऊ । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से रोज कोरोना मरीजों की संख्या उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है सरकार के पास लाक डाउन बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है उन्होंने कहा कि अगर सरकार लाक डाउन बढ़ाने का फैसला लेती है तो  नागरिक सुविधाओं का भी ख्याल रखना चाहिए । 

 

लोगों को जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी की सुविधा सुनिश्चित करनी चाहिए योगी सरकार ऐसा नहीं कर पा रही है प्रदेश भर में कई जगह लोग जरूरत के सामान के लिए  लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं क्योंकि लोगों को जरूरत के सामान नहीं मिल पा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के इस संकट की घड़ी में हम सभी सरकार के फैसले के साथ हैं सरकार इस संकट से निपटने के लिए जो भी फैसला करेगी उसका लोग समर्थन करेंगे यही कारण है कि लाक डाउन का आम जनमानस पूरी तरीके से पालन कर रही है।

 

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि *फेस मास्क एवं सेनिटाइजर की उपलब्धता के विषय को भी राज्य सरकार को विशेष रूप से देखना होगा, बाजार में इनकी उपलब्धता आम आदमी की पहुँच में नही है।* खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही कम है ।

 

उन्होंने कहा कि कोरोंना का इलाज कर रहे डॉक्टरों , मेडिकल स्टाफ पुलिस के जवानों और सफाई कर्मियों के योगदान को आम आदमी पार्टी सलाम करती है जिस तरह से दिन रात एक कर के संकट की इस घड़ी में अपना काम जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं ।































Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें