मास्क, सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि अनुपलब्धता और कालाबाज़ारी कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी - जिलाधिकारी, अभिषेक प्रकाश

 


लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि  दवाओ, सर्जिकल मास्क व सेनेटाइज़रो की कमी को पूरा करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने बताया कि मेडिकल सप्लाई चेन को बनाए रखने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा अपने निजी वाहनों से फुटकर विक्रेताओं को दवाए उपलब्ध कराई जा रही है।  


 जिलाधिकारी ने बताया कि कहीं से भी दवाओं, मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नही प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त जनपद की समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में निरन्तर छापेमारी भी कराई जा रही है। जो कि निम्नवत है :- 



1) आज चौक के0जी0एम0यू0 स्थित बीएन मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, पार्वती मेडिकल्स, सदोरिया एंड कंपनी राजा बाजार स्थित एम बी फार्मा , पॉपुलर फार्मेसी आलमबाग स्थित माया मेडिकल स्टोर, चावला मेडिकल स्टोर, आशियाना स्थित एम0 आई0एस0 ट्रेडिंग तथा डब्ल्यू बी आई एजेंसीज का निरीक्षण किया गया । सभी फर्मो पर पर्याप्त मात्रा में औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क उपलब्ध पाया गया। कहीं पर सैनिटाइजर या मास्क निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय होते नहीं पाए गए । सभी फर्मो  पर मास्क तथा सैनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई। लखनऊ जनपद में किसी भी दवा की कमी/ शॉर्टेज नहीं है , किसी भी औषधि सैनिटाइजर या मास्क की कालाबाजारी होती नहीं पाई गई।


2) अमीनाबाद दवा मंडी के अतिरिक्त लखनऊ जनपद के अन्य क्षेत्रों के थोक औषधि विक्रेताओं की सूची से फुटकर दवा विक्रेताओं को अवगत कराया गया जिससे जनपद के समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क की आपूर्ति हो सके तथा फुटकर विक्रेताओं को औषधियों के क्रय करने में परेशानी ना हो जनपद के अंदर तथा गैर जनपद को औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क की निर्बाध आपूर्ति हो रही है।


3) लोकल एवं शहर के अंदर फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को औषधियों सैनिटाइजर एवम मास्क की निर्बाध सप्लाई की जा रही है।


 जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के  माध्यम से आज कुल 820 लोगी को दवाए उपलब्ध कराई गई। साथ ही सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 99 मेडिकल स्टोरो आदि दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें