महापौर के आवाहन पर लखनऊ ने किया सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद , महापौर ने जताया आभार


लखनऊ । महापौर संयुक्ता भाटिया की अपील पर लखनऊ शहरवासियों ने स्वच्छता दूतो पर पुष्पार्चन कर, आरती उतार कर, थाली और ताली बजाकर सफाई कर्मचारियों का अभिवादन करते हुए उनका धन्यवाद किया।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वाति सिंह, विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, महापौर संयुक्ता भाटिया, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चैयरमेन लाल जी निर्मल, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, नगर आयुक्त , पक्ष विपक्ष सहित समस्त पार्षदों ,विविध संगठनों सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हज़ारो स्वयंसेवको ,  सामाजिक संस्थाओं सहित  लखनऊ की सम्मानित जनता ने अपने द्वार पर स्वच्छता दूतो पर पुष्पार्चन कर आरती उतार कर , ताली बजाकर, फल वितरण कर, अंगवस्त्र भेंट कर , पुरूष्कार प्रदान कर उनको सम्मानित किया। 


ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से लखनऊ वासियों को बचाने के लिए नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, साथ ही संक्रमित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट एरियाज) में भी उनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी ऐसे सफाई कर्मचारियों की अपने आवास के बाहर  परिवार संग शंख ध्वनि व घण्टी बजाकर एवं आरती उतार कर स्वच्छता दूतो को सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया था , साथ ही उन्होंने 23 अप्रैल को सभी लखनऊवासियों से भी ऐसा करने की अपील की थी। महापौर ने सफाई कर्मचारियों को कर्मयोगी स्वच्छतादूत का नाम दिया था।  


इसी क्रम में लखनऊ वासियों ने आज प्रातः सफाई कर्मचारी जब उनके घरो के सामने सफाई करने पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत पुष्पार्चन कर, थाली - ताली बजाकर  उन्हें अंगवस्त्र देकर किया।


महापौर की कॉलोनी सिंगार नगर के सभी घरों के सामने पर मोहल्ले के सभी सफाई कर्मी स्वच्छता दूतो पर  पुष्पवर्षा कर धन्यवाद दिया गया। कुछ पार्षदों के वार्डो में आज उत्सव सा माहौल रहा।लगभग सभी पार्षदों ने भी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।


महापौर संयुक्ता भाटिया ने समस्त लखनऊ वासियो का हृदय से आभार जताते हुए कहा आज के सम्मान समारोह से निश्चित ही कर्मयोगी स्वच्छता दूतो का मनोबल बढेगा और वह नई ऊर्जा के साथ आगे भी पूर्ण लगन के साथ कार्य कर लखनऊ को कोरोना मुक्त बनाने में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते रहेंगे।
 महापौर ने आगे कहा कि जो लोग किसी विशेष कारणवश आज इस शुभ कार्य में सम्मिलित नही हो सके है, वह आने वाले दिनों में स्वच्छता दूतो को सम्मानित करें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें