मौलाना गुल मोहम्मद खॉन रिज़वी ने मुसलमानो से क़ी है अपील,रमजान के पाक महीने मे घर पर ही करें इबादत और मुल्क क़ी सलामती के लिए करे दुआ 


श्रावस्ती | रमजान का पाक महीना 25अप्रेल से दिन शनिवार से शुरू हों गया है जिसके चलते देश के प्रधान मंत्री ने भी मुसलमानो कों रमजान क़ी मुबारकबाद देते हुए लाक डाउन नियमों कों पालन करते हुए देश कों इस बड़ी मुसीबत से बाहर निकालने के लिए दुवा करने के लिए कहा है 
वही श्रावस्ती के मौलाना गुल मोहम्मद खॉन रिज़वी ने करोना वायरस भयानक बीमारी को मद्दे नज़र रखते हुये लाक डाउन का पूरा ऐहतमाम करने के लिए मुसलमानो से फिर से अपील की है कि रमजान के इस पाक महीने मे इबादत और तरावीह को अपने अपने घरों के अन्दर ही अदा करे और तरावीह क़ी नमाज घरों के अंदर घर के पांच लोगों के साथ ही जमात से पड़े और किसी बाहरी  लोगों को अपने घरों मे तरावीह क़ी नमाज पढ़ने क़ी इजाजत दे। मस्जिदों के अन्दर किसी भी तरह की भीड़ न जमा होने दे और शासन प्रशासन का साथ दे इस करोना वायरस भयानक बीमारी से हिफाजत के लिए अपने मुल्क और अपने सूबे शहर घर की हिफाजत के लिए और जो बीमार है या डाक्टर नर्स पुलिस जो दिन रात हमारी खिदमत मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये दुआ करे। हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोये और 
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे धारा 144 लागू है उसका भी पूरी तरह से पालन करे मेहरबानी होगी और जब तक हालात सही नही हो जाते है शासन प्रशासन का आदेश नही आ जाता  तब तक जुमे की नमाज़ और पांचों बक्त की नमाज़ भी घरों पर ही अदा करे। 


(एमo अहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें